top of page

श्रीरामचरितमानस

Updated: Oct 13, 2020

प्रभु श्री राम जी ने कहा -विष चंद्रमा का बहुत प्यारा भाई है । इसी से उसने विष को अपने हृदय में स्थान दे रखा है ।विष युक्त अपने किरण समूह को फैलाकर हर योगी नर नारियों को जलाता रहता है।

हनुमान जी ने कहा हे प्रभु सुनिए चंद्रमा आपका प्रिय दास है। आपकी सुंदर श्याम मूर्ति चंद्रमा के हृदय में बसती है । वही श्यामता की झलक चंद्रमा में है।

लंका कांड पेज नंबर 676

यह सत्य है कि जब हमारे हृदय में दुख होता है ।तो हमें अपने चारों तरफ सब नकारात्मक चीजें ही होती हुई प्रतीत होती है । लेकिन उस समय हनुमान जी जैसा कोई मित्र हमें संभालने वाला मिल जाए तो जीवन सफल हो जाता है।



15 views0 comments

Recent Posts

See All

समदृष्टि

आज कविता सुबह-सुबह कार्य में व्यस्त थी क्योंकि आज उसकी सासू मां तीर्थ कर लौट रही थी।कविता के दरवाजे की घंटी बजी तो वह हाथ का काम छोड़ कर दरवाजा खोलने जाने लगी उसने सोचा सासू मां आ गई लेकिन जब तक वह दर

bottom of page