top of page

पलायन

Updated: Sep 13, 2020


ईश्वर जो भी परिस्थिति आपके सामने रखें उससे घबराए नहीं ना ही भागे। अगर भागे तो आगे चलकर वहीं परिस्थिति बड़े रूप में मिलती है। उसका हमें सामना करना चाहिए। महात्मा गांधी ने तो जेल में भी गीता महत्त्व नामक पुस्तक लिख डाली। जेल यानी बंद चारदीवारी में भी प्रकाश का उजाला कर लिया। अगर हम किसी भी परिस्थिति से घबराए तो हमें समझना चाहिए कि हम किसी कार्य को अधूरा छोड़ कर आगे बढ़ गए इसीलिए उस कार्य को पूरा करके ही दृढ़ता से आगे बढ़े।



6 views0 comments

Recent Posts

See All

आज कविता सुबह-सुबह कार्य में व्यस्त थी क्योंकि आज उसकी सासू मां तीर्थ कर लौट रही थी।कविता के दरवाजे की घंटी बजी तो वह हाथ का काम छोड़ कर दरवाजा खोलने जाने लगी उसने सोचा सासू मां आ गई लेकिन जब तक वह दर

bottom of page